Looking For Anything Specific?

फेयर शब्द हटाए जाने पर बोले अभय देओल- ये खूबसूरत शुरूआत है

फेयरनेस क्रीम के नाम से फेयर शब्द हटा दिया गया है। इस फैसले पर बॉलीवुड सेलेब्स ने खुशी जताई है। इनमें सबसे पहले अभय देओल और नंदिता दास का नाम शामिल है। अभय ने अपनी इंस्टग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसे सही फैसले की तरफ छोटा कदम बताया है। वहीं नंदिता ने कहा कि यह केवल सिम्बॉलिक चेंज है, बड़ा बदलाव आना बाकी है।

ये खूबसूरत शुरुआत है- अभय

अभय ने लिखा- ब्लैकलाइव्समैटर मूवमेंट ने दुनिया को इस तरफ सोचने पर मजबूर किया था। लेकिन कुछ गलत नहीं हुआ। आप सब इस जीत के हकदार हैं जिन्होंने इस तरह की फेयरनेस क्रीम की बिक्री और विज्ञापनों के खिलाफ आवाज उठाई। अभी हमें लंबा रास्ता तय करना है उन नियमों को तोड़ने जो सुंदरता को परिभाषित करते रहे हैं। ये केवल शुरुआत है अभी बहुत आगे जाना है। लेकिन ये दरअसल एक खूबसूरत शुरुआत है। https://www.jaihindtimes.in/

Post a Comment

0 Comments