Looking For Anything Specific?

तेरहवीं पर सुशांत को याद कर भावुक हुआ परिवार, कहा-










सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 13 दिन बीत चुके हैं। उनकी तेरहवीं पर उनके परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। इस स्टेटमेंट में सुशांत को आखिरी गुडबाय कहने के साथ कई अन्य सारी बातें भी कही गई हैं।

स्टेटमेंट में लिखा है, 'गुडबाय सुशांत। आपके लिएसुशांत सिंह राजपूत हमारे लिएदुलारागुलशन(सुशांत का निकनेम)था। वहखुलेदिल का, बातूनी और तेज दिमाग वाला था।उसे हर चीज़ को जानने की बेहद उत्सुकता रहती थी। वह बेहिचक सपने देखता औरसपनों को हकीकत में बदलने की काबिलियत रखता था। वह परिवार का गौरव और प्रेरणा था।

उसका टेलिस्कोप उसके लिए सबसे कीमती चीज थी जिससे वह सितारों को निहारताथा। हम इस बात को स्वीकार नहीं पा रहे कि अब हमें उसकी हंसी सुनने को नहीं मिलेगी। उसकी चमकती आंखें हम कभी देख पाएंगे। हमें उसकी साइंस से जुड़ी कभी न खत्म होने वाली बातें सुनने को नहीं मिलेंगी। उसके जाने से परिवार में हमेशा के लिए खालीपन आ गया है जो कभी नहीं भर पाएगा। वह अपने हर फैन से बहुत प्यार करता था।

हमारे गुलशन पर इतना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद। उसकी यादों और विरासत को आगे ले जाने के इरादे से अब परिवार सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन की स्थापना करने जा रहा है जिसके जरिए सिनेमा, साइंस और स्पोर्ट्स से जुड़ी युवा प्रतिभाओं को मौका दिया जाएगा। उसका राजीव नगर, पटना में स्थित बचपन का घर अब मेमोरियल में तब्दील कर दिया जाएगा। हम उसके पर्सनल सामानों जैसे किताबों, टेलिस्कोप, फ्लाइट सिम्युलेटर को वहां रखेंगे ताकि उसके चाहने वाले उन्हें देख सकें।


अब से हम उसके इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पेज को यादगार अकाउंट के रूप में चलाएंगे जिसके जरिए उनकी यादें सदा जिंदा रहेंगी। हम आपकी प्रार्थनाओं के लिए शुक्रगुजार हैं'-सुशांत का परिवार

परिवार का स्टेटमेंट।



https://www.jaihindtimes.in/

Post a Comment

0 Comments