रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के महीने भर 14 जुलाई को एक पोस्ट किया था। रिया के सोशल मीडिया पर एक्टिव होते ही ट्रोलर्स भी सक्रिय हो गए। इन्हीं में से कुछ ने उन्हें सुशांत की मौत का जिम्मेदार बताते हुए जमकर कोसा। कुछ ने तो उन्हें रेप-मर्डर की धमकी भी दी थी, जिसका स्क्रीन शॉट उन्होंने इंस्टाग्राम पर ही शेयर किया था। रिया ने इस मामले में मुंबई पुलिस साइबर क्राइम से जल्द एक्शन लेनेमदद मांगी थी जिसके बादसांताक्रूज पुलिस स्टेशनमें दो इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर एफआईआर दर्ज की है।
सुशांत की मौत से जुड़ा है मामला
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार- मुंबई पुलिस के जोन 9 के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया कि यह कार्रवाई रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर की गई है। इसके पहले बांद्रा पुलिस ने रिया से सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में करीब 11 घंटे तक पूछताछ की थी। अपनी तरफ उठ रही सवालों से भरी उंगलियों को देखकर रिया ने खुद ही सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह से सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की मांग कर डाली थी।
##15 जुलाई को पोस्ट किए गए इस स्क्रीन शॉट मेंरिया ने ट्रोलर द्वारा मिली धमकी का जिक्र भीकिया है। मन्नू राउत नाम के इस ट्रोलर की डीपी में एक महिला का फोटो लगा हुआ है जिसने रिया को मैसेज करते हुए लिखा, तुम्हारा रेप या मर्डर हो, इस बात को मैं सुनिश्चित करती हूं कि तुम सुसाइड कर लो नहीं तो जल्द ही मैं तुम्हें जान से मारने के लिए लोगों को भेजूंगी।
रिया ने दिया था जवाब
रिया ने इस ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा, मुझे गोल्ड डिगर कहा गया, मैं चुप रही। मुझे हत्यारिन कहा गया, मैं चुप रही। लेकिन मेरी खामोशी ने कैसे आपको यह हक दे दिया कि आप मेरा रेप या मर्डर करवाएंगे,अगर मैंने सुसाइड नहीं किया @mannu_raaut? क्या आप इस बात की गंभीरता समझतेहैं, आपने जो कहा है? यह क्राइम है और कानून के मुताबिक कोई नहीं, मैं दोहराना चाहती हूं कोई भी नहीं, जो इस तरह का जहर फैला सकता है और हैरेसमेंट कर सकता है। मैं @cyber_crime_helpline @cybercrimeindia से गुजारिश करती हूं कि वो जरूरी एक्शन लें। अब बहुत हो गया।
https://bhabhirasoi.blogspot.com/
https://jaihindinews.blogspot.com/
https://videshnews.blogspot.com/
https://jarurinaukri.blogspot.com/
from Dainik Bhaskar
0 Comments