Looking For Anything Specific?

बादशाह, विशाल मिश्रा और अरविंद खैरा के साथ आ रहे हैं दीप्ती साधवानी के गाने, लॉकडाउन में की गई शूटिंग

लखनऊ की दीप्ती साधवानी पांच साल पहले मुंबई आई थीं। अब उनका सपना लॉकडाउन में पूरा हो रहा है। वो बादशाह, अरविंद खैरा और विशाल मिश्रा जैसे चर्चित गीत संगीत‍कारों के सिंगल और एल्‍बम में नजर आएंगी। दैनिक भास्‍कर से खास बातचीत में उन्‍होंने इसकी पुष्टि की।

बातचीत में दीप्ती ने कहा, ‘ मैं साल 2008 में मिस नॉर्थ इंडिया रह चुकी हूं। 2009 और 2010 में पुणे में मिस इंडिया के टॉप 50 तक पहुंची थी। मुंबई आने से पहले अपनी पढ़ाई खत्‍म की। आखिरकार पांच साल पहले मुंबई आई। मीका पाजी से गायकी की ट्रेनिंग ली। एक्टिंग और डांसिंग की भी क्‍लासेज ली। थिएटर वगैरह करने के बाद होस्टिंग करने लगी'।

बादशाह के साथ गाने की शूटिंग करते हुए दीप्ती।

27 जुलाई को रिलीज होगा बादशाह के साथ गाना

बादशाह के साथ वाला मेरा गाना सोमवार को आ रहा है। उसमें हरियाणा रोडवेज की बस चल रही है। उसमें मैं बस कंडक्‍टर की तरह आती हूं। फिर डांस शुरू होता है। पेपी सॉन्‍ग है। काफी फास्‍ट सॉन्‍ग जो सोनी म्युजिक पर आएगा। उनके साथ ‘डीजे वाले बाबू गाना बजा दे’ के टाइम से बात चल रही थी। उस गाने पर बात नहीं बनी मगर अब जो कंपनी उन्‍हें मैनेज करती है, उन्‍होंने इस गाने के लिए मुझे बुलाया। पूरा गाना चंडीगढ़ में लॉकडाउन के पीरियड में शूट हुआ है। वहां ग्रीनरी बहुत है। कोरोना के केसेस सबसे कम हैं। ऐसे में वहां शूटिंग की गतिविधियां हो रही हैं। बादशाह, अरविंद खैरा सब चंडीगढ़ में ही हैं। सिर्फ मैं दिल्‍ली से वहां गई थी। कोरोना टेस्‍ट देने के बाद काम शुरू किया।

शूटिंग में सावधानी बरत रहे हैं बादशाहः दीप्ती

यहां भी बादशाह का चिरपरिचित अंदाज है। हुक लाइन यहां भी है। जैसे ‘हरियाणा रोडवेज लिखवाके, भोलेनाथ का टैटू लगाके, मैं भी निकला हूं गाड़ी लेके।‘ बादशाह की यही खूबी है। वो सिंपल वर्डिंग्‍स में भी जादू कर देते हैं। ये गाना दो दिन में शूट हो गया था। बादशाह काफी सीरियस प्रीकॉशन ले रहे हैं। वैनिटी वैन भी नहीं यूज कर रहे। वह इसलिए कि वो चंडीगढ़ में अपनी मां के साथ रहते हैं।



 https://bhabhirasoi.blogspot.com/

https://jaihindinews.blogspot.com/

https://videshnews.blogspot.com/         

https://www.jaihindtimes.in/

https://jarurinaukri.blogspot.com/ 



  from Dainik Bhaskar  

Post a Comment

0 Comments