अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड करने से पहले 14 जून को सुबह 10.15 बजे के आसपास अपने मोबाइल फोन से अपने नाम को सर्च कर रहे थे। सुशांत के मोबाइल की प्राथमिक फोरेंसिक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। इस दौरान उन्होंने कई न्यूज वेबसाइट को भी सर्च किया। कुछ न्यूज आर्टिकल पढ़ने के बाद उन्होंने इसे कुछ ही देर में मोबाइल ब्राउजर बंद कर दिया था।
अपनी छवि को लेकर परेशान थे सुशांत
इससे संकेत मिलते हैं कि सुशांत अपने बारे में छप रही खबरों को लेकर परेशान थे। उनके करीबियों ने भी पुलिस को दिए अपने बयान में इस बात का जिक्र किया है कि वे पिछले कुछ दिनों से अपने करियर और छवि को लेकर परेशान थे और उन्हें आशंका थी साजिश के तहत कुछ लोग उनकी छवि और कैरियर खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
विसरा रिपोर्ट में नहीं मिली कोई संदिग्ध गतिविधि
उनकी विसरा रिपोर्ट से भी साफ हुआ है कि फांसी लगाने के चलते ही सुशांत की जान गई। उनके शरीर में किसी तरह का संदिग्ध रसायन या जहर नहीं पाया गया। विसरा विश्लेषण के लिए जेजे अस्पताल भेज गया था। इससे पहले आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी यह साफ हुआ था की सुशांत की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने के चलते हुई थी। मामले की छानबीन कर रही बांद्रा पुलिस अब तक 28 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। पुलिस सुशांत ने आत्महत्या क्यों की इसे लेकर किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है।
सड़क पर खड़े होकर गाना सुनने का वीडियो हुआ वायरल
सुशांत सिंह राजपूत अपने फैन्स के कितना करीब थे, इसका प्रमाण आज कल वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिल रहा है। वीडियो में सुशांत सड़क पर रुककर एक लोकल सिंगर का गाना सुनते और उन्हें प्रोत्साहित करते नजर आ रहे हैं। फैन 'इश्क दी गली' गाना गा रहा है। सुशांत उनका पूरा गाना सुनते भी हैं और उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो में सुशांत के साथ पुलिस भी वहां मौजूद नजर आ रही है।from Dainik Bhaskar
0 Comments