Looking For Anything Specific?

सुशांत की मौत के बाद उनके डॉगी फज की देखभाल कर रहे हैं पिता, बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पालतू डॉग फज की हालत खराब हो गई थी। उसने गम में खाना-पीना छोड़ दिया था और गुमसुम रहने लगा था। सुशांत के आखिरी वक्त तक फज उनके पास ही था और वह उससे बेहद प्यार करते थे। लेकिन, उनकी मौत के बाद सुशांत के फैन्स इस बात को लेकर चिंतित हो उठे कि फज की देखभाल अब कौन करेगा। खबरें तो यहां तक आईं थीं कि फज सुशांत की मौत का गम नहीं सह पाया और वह मर गया लेकिन यह बात गलत साबित हो गई है और फैन्स के लिए अब राहत की खबर है।

पिता के पास है फज

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने यह संकेत दे दिया है कि फज अब उनके पिता के पास है और वह उसे पटना स्थित घर ले गए हैं। पिता की फज के साथ फोटो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, डैड विद फज। इसके साथ ही उन्होंनेदिल का इमोजी भी बनाया।

फैन्स ने बरसाया प्यार

श्वेता की पोस्ट पर सुशांत के फैन्स ने जमकर प्यार बरसाया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, बहुत प्यारी फोटो श्वेता, उम्मीद है कि फज के होने से आपके पिता बेहतर महसूस करेंगे। एक और यूजर ने लिखा,भगवान परिवार को साहस दे। आप सबको प्यार।

यह भी खबरें पढें : 

ऐसा, ज्योतिर्लिंग जिसके दर्शन मात्र से ही होती हैं हर मनोकामना पूरी

JYOTIRLINGA : ओंकारेश्वर : तराशा या बनाया हुआ नहीं है, यह प्राकृतिक शिवलिंग

#KANPUR : पैसे के लिए दोस्त को पिलाई शराब, फिर कर दी हत्या

बहन को आती है भाई की याद

श्वेता अक्सर सोशल मीडिया पर सुशांत को याद करते हुए पोस्ट शेयर करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने सुशांत के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'काश, मैं तुम्हें एक बार एक बार और गले लगा पाती'।

इससे पहले उन्होंने सुशांत की लाइफ पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह गिटार बजाते, किताब पढ़ते, हवाई जहाज चलाते और हंसते-खिलखिलाते दिखाई दे रहे थे।

 श्वेता ने इसे शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरा पसंदीदा सितारा, एक दर्द इतना अनमोल, इतना करीब है कि उसके लिए आप दुनिया के हर काम को छोड़ सकते हो। एक घाव इतना गहरा, इतना गंभीर कि आप कभी भी उसे बांट नहीं कर सकते हो'। सुशांत ने 14 जून, 2020 को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

 
  https://bhabhirasoi.blogspot.com/

https://jaihindinews.blogspot.com/

https://videshnews.blogspot.com/         

https://www.jaihindtimes.in/

https://jarurinaukri.blogspot.com/


  from Dainik Bhaskar  

Post a Comment

0 Comments