सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 50 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं और मामले में आए दिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं। इस बीच सुशांत के साथ उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा में काम कर चुके साहिल वैद ने एक इंटरव्यू में उन्हें लेकर कई सारी बातें शेयर की हैं।
ड्राइव करके फंस गए थे सुशांत
नवभारत को दिए इंटरव्यू में साहिल ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि सुशांत को क्या हुआ लेकिन मैं जानता हूं कि सुशांत कमजोर नहीं थे। वह चुपचाप सहने वालों में से नहीं थे। बदकिस्मती से ड्राइव बुरी फिल्म बन गई और वो इस फिल्म में काम करके फंस गए थे। करण जौहर के लिए फिल्म को थिएटर तक ले जाना मुश्किल हो गया था। यह झूठ है कि फिल्म को जान बूझकर ओटीटी पर रिलीज किया गया था। ड्राइव 2019 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसे आलोचना का सामना करना पड़ा था।'
सुसाइड की खबर पर नहीं हुआ विश्वास
साहिल ने आगे कहा, 'जब मैंने सुशांत के सुसाइड की खबर सुनी तो मैंने सोचा क्या बकवास है। मुझे कभी नहीं लगा कि वो ऐसे इंसान हैं जो अपनी जान ले लें। वह सेट पर खुश रहते थे और आसपास के सभी लोगों को हंसाते रहते थे। यहां तक कि उनके सामने तो मैं डिप्रेस्ड लगता था क्योंकि वह जॉली नेचर के थे। हां, किसी व्यक्ति के अंदर क्या चल रहा है, यह समझना मुश्किल होता है लेकिन मैंने सुशांत के अंदर ऐसी कोई चीज नोटिस नहीं की।'
करियर में रोड़े अटकाता है नेपोटिज्म
सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में छिड़ी नेपोटिज्म की बहस पर साहिल बोले, 'करियर के शुरुआती दौर में नेपोटिज्म रोड़े अटकाता है लेकिन एक बार अगर आप बड़ा नाम बन गए तो फिर आपको कोई नहीं रोक सकता।'
2017 में दिए इंटरव्यू में साहिल ने कहा था कि धर्मा प्रोडक्शन काम करने के लिहाज से बहुत अच्छी जगह है, वह कास्ट और क्रू का बहुत ध्यान रखते हैं। उन्हें पता है कि फिल्में कैसे बनानी है और टीम को कैसे मोटिवेट करना है। अब इस इंटरव्यू में साहिल ने करण जौहर से अपनी बॉन्डिंग पर कहा, 'सुशांत की मौत के बाद अब करण जौहर मेरे भी मैसेज का जवाब नहीं दे रहे हैं। सुशांत की मौत के बाद मैं भी बहुत डर गया हूं और चाहता हूं कि कोई मेरा हाथ थामे रहे। उम्मीद है कि इंडस्ट्री में सब ठीक होगा।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/30rcdEr from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39YGVIb
0 Comments