Looking For Anything Specific?

बहन प्रियंका के पुराने व्हाट्सऐप चैट सामने आए, जीजा से कहा था- 'रिया सुशांत को काम, प्रसिद्धि और पैसों के लिए इस्तेमाल कर रही है'

सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह के कुछ पुराने व्हाट्सऐप चैट सामने आए हैं। यह चैट उन्होंने अपने जीजा ओपी सिंह को भेजे थे। इन मैसेज में प्रियंका ने गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की नीयत पर शक जताते हुए सुशांत को जल्द से जल्द उनके चंगुल से छुड़ाने की बात कही थी।

‘सुशांत को बचाना होगा’

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका ने अपनी चैट में जीजा ओपी सिंह से कहा था कि परिवार को अब एक जुट होकर सुशांत को बचाना होगा क्योंकि समय बीतता जा रहा है। सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी रिया के दो खास साथी हैं जो कि सुशांत को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की रिया की साजिश में शामिल हैं। रिया का मकसद सुशांत के पैसों पर ऐश करना और इंडस्ट्री में उनके दम पर कनेक्शन बनाना है। रिया सुशांत को काम, प्रसिद्धि और पैसों के लिए इस्तेमाल कर रही है। यही रिया का बॉलीवुड ड्रीम है।

मानसिक रूप से कमजोर हो गए थे सुशांत

प्रियंका ने आगे अपने चैट में लिखा कि सुशांत दवाइयां ले रहे थे जो कि उन्हें उन डॉक्टर्स ने दी थी जिनके पास रिया उन्हें लेकर गई थीं। प्रियंका ने लिखा, ‘वो तीन डॉक्टर्स की बताई हुई दवाइयां खा रहा है। रानी दी के पास उसकी सॉफ्ट कॉपी है। गुलशन (सुशांत) मानसिक रूप से परेशान हो चुका है और बीमार रहने लगा है जिसकी वजह से वह खुद के लिए कुछ भी करने की हालत में नहीं है और अब बहुत ज्यादा दवाइयां ले रहा है।’

प्रियंका की इन बातों को सुनकर जीजा ओपी सिंह ने सुशांत को एक मैसेज भेजा था जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘परिवार के लोग तुम्हारे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। उन्हें लगता है कि तुम गलत लोगों के चंगुल में फंसे हो जो कि तुम्हें गलत दवाइयां दे रहे हैं और तुम्हारी भूख और नींद कम करके तुम्हें हतोत्साहित कर रहे हैं ताकि तुम्हें अपने कंट्रोल में रख सकें।'

'वह तुम्हारे कॉन्टैक्ट का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और तुम्हारे पैसे उड़ा रहे हैं। उन्होंने तुम्हारी भरोसेमंद टीम को भगा दिया है और तुम्हारी लाइफ को कंट्रोल कर लिया है। यह दिन दहाड़े होने वाली लूट और अपहरण की तरह नजर आ रहा है। मैं बांद्रा के डीसीपी को इस बारे में जानकारी दे रहा हूं। अगर कुछ गलत होता है तो पुलिस को इस बारे में मालूम होना चाहिए।’


  https://bhabhirasoi.blogspot.com/

https://jaihindinews.blogspot.com/

https://videshnews.blogspot.com/         

https://www.jaihindtimes.in/



 from Dainik Bhaskar 

Post a Comment

0 Comments