Looking For Anything Specific?

पटना एसपी को जबरन क्वारैंटाइन करने पर भड़कीं कंगना रनोट, पूछा- यह क्या गुंडा राज है?

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच करने मुंबई आए पटना एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने गोरेगांव स्थित एक गेस्ट हाउस में क्वारैंटाइन कर दिया है। इस पर अभिनेत्री कंगना रनोट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पूछा है कि यह क्या गुंडा राज है? साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से मामले में दखल देने की अपील की है।

'...तो कोई आउटसाइडर मुंबई में सुरक्षित नहीं रह पाएगा'

कंगना रनोट की टीम ने ट्विटर पर लिखा है, "यह क्या है? गुंडा राज? हम पीएमओ इंडिया से कहना चाहते हैं कि अगर हम सुशांत को मारने वालों को नहीं ढूंढ पाते हैं तो मुंबई में कोई भी आउटसाइडर सुरक्षित नहीं रह पाएगा। क्रिमिनल्स को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिल रहा है। कृपया दखल दीजिए और मामले को अपने हाथ में लीजिए।"

कंगना की टीम ने लिखा- सीएमओ महाराष्ट्र पर लानत है

कंगना की टीम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय को लानत भेजते हुए लिखा है, "इस आदमी (विनय तिवारी) को आईपीएस मेस में जाने की अनुमति नहीं दी गई और जबरदस्ती क्वारैंटाइन कर दिया गया। क्योंकि मुंबई में पप्पू राज चल रहा है। सिर्फ नेपो माफिया ही लोगों के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हैं। सीएमओ महाराष्ट्र पर लानत है।"

##

रविवार को विनय तिवारी को किया गया क्वारैंटाइन

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच के लिए विनय तिवारी रविवार को पटना से मुंबई पहुंचे थे। इसके बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके हाथ पर क्वारैंटाइन की मुहर लगाते हुए उन्हें अगले आदेश तक एक घर में रहने को कहा गया है। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी।

उन्होंने लिखा, ‘आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी पुलिस टीम का नेतृत्व करने के लिए ऑफिशियल ड्यूटी पर पटना से मुंबई पहुंचे, लेकिन उन्हें रात 11 बजे बीएमसी के अधिकारियों ने जबरन क्वारैंटाइन कर दिया। अनुरोध के बावजूद उनकी आईपीएस मेस में रहने की व्यवस्था नहीं की गई। अब उन्हें गोरेगांव के एक गेस्ट हाउस में रखा गया है। इस पर महाराष्ट्र के डीजीपी से बात करूंगा।’

##

बीएमसी की सफाई- नियम के हिसाब से क्वारैंटाइन किया गया

बीएमसी की ओर से इस मामले में सफाई देते हुए कहा गया, 'हमने सरकारी आदेशों का पालन करते हुए नियम के मुताबिक तिवारी को क्वारैंटाइन किया। अगर उनमें किसी तरह के कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो आने वाले समय में उनका स्वाब टेस्ट करवाया जाएगा। राज्य सरकार ने 25 मई को आदेश जारी किया था। इसमें देश में कहीं से भी विमान यात्रा कर आने वाले लोगों के लिए नियम तय किए गए थे। तिवारी भी बिहार से विमान से मुंबई आए थे। लिहाजा उन पर भी यह नियम लागू होता है।'



यह भी खबरें पढें : 

शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप

#RAKSHABANDHAN पर तीन विशेष संयोग भाई-बहन के लिए शुभ, जानें…

शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप

ऐसा, ज्योतिर्लिंग जिसके दर्शन मात्र से ही होती हैं हर मनोकामना पूरी


  https://bhabhirasoi.blogspot.com/

https://jaihindinews.blogspot.com/

https://videshnews.blogspot.com/         

https://www.jaihindtimes.in/


 from Dainik Bhaskar  

Post a Comment

0 Comments