Looking For Anything Specific?

अंकिता लोखंडे बोलीं- मैंने कभी नहीं कहा कि उनकी हत्या हुई है, रिया पर सवाल उठाते हुए पूछा- आप उनके लिए डॉक्टर्स से भी बात करती थीं और ड्रग्स का इंतजाम भी करती थीं?

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद हाल ही में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो गई। जिसके बाद अभिनेता की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक लंबा सा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने सुशांत को ड्रग्स देने के मामले में नाम लिए बिना रिया की भूमिका पर सवाल उठाए, साथ ही ये भी बताया कि वे क्यों इसे एक्ट्रेस के कर्मों का फल मानती हैं।

बुधवार की रात शेयर किए बड़े से नोट में अंकिता ने बताया कि मैंने कभी नहीं कहा कि सुशांत की हत्या हुई है। मैंने हमेशा बस उनके लिए न्याय की मांगा है। अंकिता ने लिखा कि मैं सुशांत के परिवार के साथ खड़ी हूं और हम इतनी शिष्टता बनाए रखें कि एक-दूसरे पर निजी हमले ना करें।

अपनी पोस्ट में अंकिता ने लिखा, 'मैं फिर से स्पष्ट कर रही हूं, समय विशेष और मीडिया द्वारा फिर से मुझसे पूछे जाने की वजह से कि मुझे क्या लगता है ये हत्या है या आत्महत्या?'

'मैंने कभी नहीं कहा कि यह हत्या है या कोई विशेष रूप से इसके लिए जिम्मेदार है। मैंने हमेशा अपने दिवंगत दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग की है और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी रही हूं और यही कहा है कि जांच एजेंसियों द्वारा सच्चाई सामने लाई जानी चाहिए।'

'एक महाराष्ट्रीयन और एक भारतीय नागरिक होने के नाते मुझे महाराष्ट्र राज्य सरकार/पुलिस और केंद्र सरकार के विभागों पर पूरा भरोसा है।'

आपत्तिजनक भाषा का जवाब नहीं दिया

'हालांकि जब मेरे लिए 'सौतन' और 'विधवा' जैसे कुछ शब्दों का उपयोग किया गया, जिसके बारे में सबको पता है। मैंने कभी उसका भी जवाब नहीं दिया। मैं केवल सुशांत सिंह राजपूत और साल 2016 तक उनके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताने के लिए आगे आई थी।'

काश आपने उसे ड्रग्स लेने से रोका होता

इसके बाद उन्होंने रिया का नाम लिए बिना उन्हें संबोधित करते हुए लिखा, 'प्रिय नफरत करने वालों, चलिए मान लेते हैं कि आपको अपने दोस्त के बारे में सबकुछ पता होगा कि उसके जीवन और रिलेशनशिप में क्या चल रहा है। खुशी है कि आखिरकार जाग गए, लेकिन काश आप जल्दी जाग गए होते और अपने दोस्त को किसी भी तरह की नशीली दवा नहीं लेने की सलाह देते अगर सुशांत ऐसा करता था तो। खासकर तब जब वो उसकी मानसिक स्थिति के बारे में बहुत अच्छे से जानती थीं कि वो सार्वजनिक रूप से ये कह रही हैं कि वो अवसाद में था।'

वे डॉक्टर्स के टच में भी थीं और ड्रग्स भी ला रही थीं

आगे अंकिता ने लिखा, 'क्या उसे एक डिप्रेस्ड आदमी को ड्रग्स का सेवन करने देना चाहिए था? इससे कैसे मदद मिल रही थी? इससे उसकी हालत उस स्तर तक बिगड़ जाएगी, जो एक व्यक्ति को उस एक्शन को लेने पर मजबूर करेगी, जो कथित रूप से सुशांत ने ले लिया। उस वक्त वही उनकी सबसे करीबी व्यक्ति थी।'

'एक तरफ वे कहती हैं कि सुशांत के अनुरोध पर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए वे सभी डॉक्टरों के साथ समन्वय कर रही थीं, और दूसरी तरफ वे उनके लिए ड्रग्स लाने का इंतजाम भी कर रही थीं।'

अंकिता ने पूछा- क्या आप ऐसा करेंगे?

'क्या कोई जो किसी को बेहद गहराई से प्यार करने का दावा करता है, दूसरे व्यक्ति को ड्रग्स लेने की अनुमति देगा खासकर जब वो उसकी मानसिक अवस्था और स्थिति की जानकारी रखने का दावा भी करता है? क्या आप ऐसा करेंगे? मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा करेगा। तो क्यों नहीं इस काम को घोर लापरवाही और गैर जिम्मेदारी से किए गए काम के रूप में देखा नहीं जा सकता?'

क्या ड्रग्स लेने के बारे में परिवार को बताया था?

अंकिता ने लिखा, 'उनके (रिया) अनुसार, उन्होंने सुशांत के परिवार को उनके चल रहे इलाज के बारे में सूचना दे दी थी, लेकिन क्या उसने कभी उन्हें उसके ड्रग्स लेने के बारे में जानकारी दी थी? मुझे यकीन है कि उसने नहीं दी थी, क्योंकि शायद उसे खुद भी ड्रग्स लेने में मजा आ रहा था। और यही कारण है जो मुझे लगता है कि यही कर्म/भाग्य है।'

'उस अज्ञात के लिए छोटी सी सलाह, 'आप अपने दोस्त की रक्षा की और मैं परिवार के साथ खड़ी हूं'। लेकिन इतनी शिष्टता तो बनाए रखें कि एक-दूसरे को लेकर निजी ना हों, चाहे प्रत्यक्ष रूप से हो या अप्रत्यक्ष रूप से।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अंकिता ने अपनी पोस्ट में बताया कि उन्होंने कभी ये नहीं कहा कि सुशांत की हत्या हुई है। उनके अनुसार उन्होंने सिर्फ अभिनेता के लिए न्याय की मांग की है।


https://ift.tt/2RczapC from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hgLWOr

Post a Comment

0 Comments