सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस में दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आ चुका है, जिसका खुलासा उनकी और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच हुई ड्रग चैट से हुआ। जिसके बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें ड्रग एडिक्ट बता रहे हैं।
ड्रग चैट का खुलासा होने के बाद से दीपिका सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं और ट्विटर पर #चरसी दीपिका पादुकोण ट्रेंड करने लगा। इस दौरान लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए उनका मजाक उड़ाया। साथ ही उनकी फिल्मों के सीन और डायलॉग पर आधारित मीम्स भी शेयर किए।
बयान जारी कर सकती हैं दीपिका
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में नाम सामने आने के बाद दीपिका पादुकोण अपनी लीगल टीम से सलाह ले रही हैं और कहा जा रहा है कि वे अपना बयान जारी कर सकती है। दूसरी ओर, एनसीबी की टीम मंगलवार को दीपिका की मैनेजेर करिश्मा प्रकाश, टैलेंट मैनेजर जया साहा और श्रुति मोदी से पूछताछ करेगी। दीपिका की भूमिका को लेकर एनसीबी ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
यूजर्स ने उड़ाया दीपिका का मजाक
फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के गाने से दीपिका का फोटो शेयर यूजर ने बताया- ड्रग्स लेने के बाद दीपिका का हाल।फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' पर बना मीम शेयर कर यूजर ने लिखा- रिया जेल में दीपिका और श्रद्धा का इंतजार करते हुए।इस यूजर ने लिखा- अब मुझे पता चला कि दीपिका पादुकोण JNU क्यों गई थीं। उन्हें वहां 'माल' की डिलीवरी देना थी।इस यूजर ने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में दीपिका के गाने के बोल बदलकर लिखा, 'मशहूर मेरे ड्रग्स की कहानी हो गई'।यूजर ने लिखा कि 'कॉकटेल' मूवी में दीपिका एक्टिंग नहीं कर रही थीं।इस यूजर ने बताया कि 'दम मारो दम' दीपिका के लिए सिर्फ एक गाना मात्र नहीं है।इस यूजर ने लिखा, 'दीपिका आपको JNU की बजाय नशा मुक्ति केंद्र में जाना चाहिए था।'फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' से दीपिका का फोटो शेयर कर एक यूजर ने लिखा, #चरसी_दीपिका_पादुकोण ट्रेंड में देखने के बाद दीपिका यही सोच रही होंगी।एक यूजर ने लिखा NCB उस महिला को समन जारी करके पितृसत्तात्मकता को तोड़ देगा, जो JNU के साथ खड़ी हुई थी।इस यूजर ने बताया, रिया जब दीपिका से मिलेंगी तो क्या कहेंगी, 'हम भी पेले गए थे, तुम भी पेले जाओगे'।इस यूजर ने दीपिका से मिलने से पहले और मिलने के बाद रणवीर सिंह का हाल बताया।इस यूजर ने जया बच्चन पर गुस्सा निकालते हुए लिखा, 'मैं बुढ़िया हूं और मुझे पुड़िया चाहिए।'इस यूजर ने दीपिका की स्टाइल में ही लिखा, 'मेरे बाद दोहराओ, दीदी डिप्रेस्ड नहीं ड्रगी है।'इस यूजर ने पार्टी से पहले और पार्टी के बाद दीपिका की हालत बताई।इस यूजर ने फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' का फोटो शेयर कर माल लेने के बाद दीपिका की हालत बताई।इस यूजर ने लिखा, 'एनसीबी ने दीपिका पादुकोण से कहा सॉरी बाबू'
0 Comments