सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में चल रही जांच के दौरान हाल ही में हुए कुछ नए घटनाक्रमों के बाद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने #Revolution4SSR अभियान चलाते हुए फैंस से इसका समर्थन करने के लिए कहा था। अभियान को मिले समर्थन से खुश श्वेता का कहना है कि इतने ज्यादा ट्वीट्स हुए हैं कि थोड़ी देर के लिए ट्विटर क्रैश हो गया था।
श्वेता ने गुरुवार रात को एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'सुना है कि ट्विटर थोड़ी देर के लिए क्रैश्ड हो गया था... ये सच्चाई और न्याय के लिए एकजुट होकर लड़ने वालों की आवाज है... हर मायने में यही एक सच्ची क्रांति है। अच्छा काम किया योद्धाओं... इसे आगे भी बनाए रखो। हमारी शक्ति चमक उठी है। # Revolution4SSR'
अबतक हो चुके 20 लाख से ज्यादा ट्विट्स
सुशांत की मौत के बाद न्याय के लिए जोर शोर से आवाज उठाने वाले वकील इशकरण सिंह भंडारी ने इस अभियान को लेकर शुक्रवार सुबह किए अपने ट्वीट में बताया, '#Revolution4SSR के लिए ट्विटर पर कल 20 लाख ट्विट्स हुए। पीआर विफल रहा, क्योंकि आप एकबार और गरजे।'
इससे पहले गुरुवार रात किए अपने ट्वीट में भंडारी ने लिखा था, 'पहला डिजिटल अभियान 22 जुलाई को #Candle4SSR था, दूसरा डिजिटल अभियान 7 अगस्त को #Warriors4SSR था। लेकिन ना हम थके, ना हम रुके। और हमने पैसा लेकर पीआर कर रहे लोगों को हमारी एकता बता दी। तीसरे डिजिटल अभियान #Revolution4SSR के लिए अबतक 1.52 मिलियन ट्विट्स हो चुके हैं। इसमें इंस्टा/फेसबुक पोस्ट शामिल नहीं है।'
## ##अब तक चलाए जा चुके कई अभियान
सुशांत की असमय मौत के बाद से ही श्वेता और अभिनेता के फैंस न्याय की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के अभियान चला चुके हैं। इस दौरान CBI4SSR, Plants4SSR, GlobalPrayer4SSR, Flag4SSR, Candle4SSR और Warriors4SSR जैसे अभियान चलाए गए।
सीबीआई जोड़ेगी हत्या की धारा
उधर सुशांत की मौत से जुड़े मामले में हुए एक नए अपडेट के मुताबिक इस केस की जांच कर रही सीबीआई अब इस केस में आईपीसी (मर्डर) की धारा 302 को जोड़ने पर विचार कर रही है। एम्स की टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट सब्मिट कर दी है जिसके बाद सीबीआई केस में दूसरे चरण की जांच शुरू करने वाली है। इसके अलावा सुशांत के मैनेजर रहे सिद्धार्थ पिठानी के भी सरकारी गवाह बनने की संभावना है।
श्वेता ने लिखा था- वाह क्या खबर है
सीबीआई द्वारा हत्या की धारा जोड़ने की खबर को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार को किए एक ट्वीट में श्वेता ने लिखा, 'सीबीआई धारा 302 के तहत मामला दर्ज करेगी, वाह क्या खबर है'।
##सीबीआई पर जताया था भरोसा
इसके बाद किए एक अन्य ट्वीट में श्वेता ने लिखा था, 'हमें सीबीआई पर भरोसा है, हम सच्चाई का पता चलने के बेहद करीब हैं। अगले कुछ दिन महत्वपूर्ण हैं... हमें कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है... बहुत आशावान। मुझे पता है भगवान निश्चित रूप से हमारे साथ है। इसे हम सुशांत के लिए क्रांति कह रहे हैं, क्या आप हमारे साथ हैं???'
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2SkPxRg from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SjGPCQ
0 Comments