Looking For Anything Specific?

सिनेमाघर संचालकों को '83' से है बहुत उम्मीदें, ताहिर राज भसीन बोले- यह फिल्म थिएटरों को क्रिकेट स्टेडियम में तब्दील कर देगी

कुछ राज्‍यों को छोड़कर 15 अक्‍टूबर से बाकी जगहों पर थिएटर्स खुलने जा रहे हैं। ऐसे में सिनेमाघर संचालकों की नजर नए कंटेंट के लिए 'सूर्यवंशी' के अलावा '83' पर भी टिकी हुई हैं। ऐसे में अभिनेता ताहिर राज भसीन को पूरी उम्‍मीद है कि जब सिनेमाघर खुलेंगे तो '83' थिएटरों को क्रिकेट स्‍टेडियम में तब्‍दील कर देगी और हाउसफुल का माहौल रहेगा। भारतीय क्रिकेट टीम के पहली बार वर्ल्ड कप जीतने पर बनी इस फिल्म में ताहिर क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर का किरदार प्ले करते नजर आएंगे।

ताहिर ने कहा, 'बड़ी राहत की बात यह है कि मल्टीप्लेक्सों और उससे जुड़े अन्य कारोबारों के हजारों कर्मचारियों को आखिरकार कुछ चैन मिलेगा, जो थिएटरों के खुले रहने पर निर्भर रहते हैं। यह एक ऐसा सेक्टर है, जिस पर बहुत लंबे लॉकडाउन की गहरी मार पड़ी है। सिनेमाघरों को लेकर नए डेवलपमेंट से मैं बहुत खुश हूं। मैं थिएटरों में ‘83’ की रिलीज की प्रतीक्षा कर रहा हूं। यह एक ऐसी फिल्म है, जो थिएटरों को क्रिकेट स्टेडियम में तब्दील कर देगी।'

सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखना होगा

ताहिर को इस बात का पूरा भरोसा है कि थिएटर हर वो जरूरी कदम उठाएंगे, जो फिल्म देखने को एक सुरक्षित अनुभव बनाएगा। इस वायरस से मुकाबला करने के लिए वो लोगों से जिम्मेदार नागरिक बनने का अनुरोध भी करते हैं।

ताहिर कहते हैं, 'थिएटरों में फिल्मों का आनंद उठाने की बजाए उन सुरक्षा मानकों को प्राथमिकता देना चाहिए, जिनका सिनेमा हॉल और लोगों द्वारा एक संयुक्त प्रयास के तौर पर पालन किया जाना अति आवश्यक है। यानी मास्क पहनना, एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना और कोविड-19 के लक्षण दिखने पर बाहर निकलने से बचना।'

'ये सुरक्षा के ऐसे सेल्फ-चेक हैं, जिन पर हमें टिके रहना होगा। देश में मनोरंजन के पसंदीदा स्वरूप की वापसी का जश्न मनाने के साथ-साथ हमें न्यू-नॉर्मल की हदों के इर्द-गिर्द बड़ी सावधानी और जागरूकतापूर्ण ढंग से गुजारा करना होगा।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Theater operators have high hopes from '83', Tahir Raj Bhasin said - this film will turn theaters into cricket stadiums


https://ift.tt/3iI6xfg from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34DgqWj

Post a Comment

0 Comments