हरियाणवी डांसर और बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी हाल ही में एक बेटे की मां बनीं हैं। जिसकी जानकारी उनके पति वीर साहू ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इसी दौरान उन्होंने जनवरी 2020 में हुई अपनी गुपचुप शादी के बारे में भी बताया था। जिसके कुछ फोटोज अब सामने आ गए हैं। जिनमें ये कपल शादी की रस्में निभाता दिख रहा है।
सपना के फैंस को जितनी हैरानी उनकी मां बनने की खबर से हुई थी, उतनी ही हैरानी इस बात से भी हुई कि सपना की शादी हो चुकी है। क्योंकि इस बारे में उन्होंने किसी तरह की कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की थी। वीर साहू ने कहा था कि परिवार में किसी की मौत हो जाने की वजह से वे प्रशंसकों के साथ खुशियां साझा नहीं कर सके थे।
सपना के फैन पेज ने शेयर हुए शादी के फोटोज
इनकी शादी के फोटोज सपना चौधरी के नाम से बने एक फैन पेज पर शेयर किए गए हैं। जिसके साथ लिखा है...'दोस्तों आप सभी को बता दें कि, #सपना मेम और #वीर_साहू भाई की शादी इसी साल #जनवरी 2020 में हुई थी... #शादी की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी, क्योंकि वीर भाई के परिवार में कुछ हादसा हो गया था, इसी वजह से #सपना मेम और #वीर_साहू भाई ने सिर्फ अपने-अपने #परिवारों की
मौजूदगी में ही साधारण तरीके से शादी की थी।'
वीर के गले में माला डालती नजर आईं सपना चौधरी
शादी के जो फोटोज सामने आए हैं, उनमें सपना और वीर एक पंडित और कुछ करीबी दोस्तों और परिजनों की मौजूदगी में शादी की रस्में निभाते दिख रहे हैं। एक फोटो में दोनों एक-दूसरे के गले में माला डालते हुए भी नजर आ रहे हैं। करीब चार साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इन दोनों ने शादी की थी।
ट्रोल पर जताई थी नाराजगी
वीर साहू ने सोशल मीडिया पर ना केवल सपना के मां बनने की जानकारी दी थी, बल्कि साथ ही वे इस खबर को लेकर उन्हें ट्रोल करने वालों पर भड़क गए थे। उन्होंने कहा था कि 'किसी के निजी जीवन में लोगों की दखलअंदाजी बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हमने अपनी इच्छा से शादी की है, लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।'
सहमति से हुई थी दोनों की शादी
अपनी शादी को लेकर वीर साहू ने बताया था कि 'दोनों परिवारों की सहमति से हमारी शादी हुई है। मैं सपना के संघर्ष का सम्मान करता हूं और उनके काम में किसी तरह का दखल नहीं देता हूं। वे जल्द ही अपने अधूरे प्रोजेक्ट पूरे करने के लिए वापस आएंगी।' सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट करने वालों को वीर साहू ने महिलाओं और कलाकारों का सम्मान करने की नसीहत दी।
कौन हैं सपना के पति?
सपना के पति का नाम वीर साहू है जो कि एक आर्टिस्ट हैं। वे सिंगर, कंपोजर, राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। वीर को खलनायक (2018), रसूक आला जाट (2017), यार लैंडलॉर्ड (2017) और थड्डी- बड्डी (2016) जैसी हरियाणवी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
विवादों में फंस चुकीं हैं सपना
सपना की छवि हमेशा विवादित डांसर की रही है। 2016 में वह तब विवादों में आई थीं जब उन्होंने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी। जहर खाने के बाद सपना को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां कई दिनों तक मौत से जूझने के बाद वह जिंदगी की जंग जीत गई थीं।
गुड न्यूज : हरियाणवी डांसर और बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी बनीं मां, पति वीर साहू ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
सपना की विवादित लाइफ : सपना चौधरी की सीक्रेट वेडिंग और मां बनने की खबर सुन चौंके फैन्स, कभी एक विवाद के चलते जहर खाकर की थी सुसाइड की कोशिश
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3iNzJl0 from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FfcuCu
0 Comments