Looking For Anything Specific?

एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को गटर बताया, कहा- बड़े हीरोज लड़कियों का शोषण करते हैं, सुशांत जैसे युवाओं को आगे नहीं बढ़ने देते

कंगना रनोट ने एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को गटर करार दिया। यह भी कहा कि बड़े हीरोज जवान लड़कियों का शोषण करते हैं। दरअसल, कंगना ने उन प्रोड्यूसर्स को आड़े हाथ लिया, जिन्होंने कुछ न्यूज चैनल्स और पत्रकारों की रिपोर्टिंग को गैर-जिम्मेदाराना और आपत्तिजनक बताते हुए उनके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है।

कंगना ने ट्वीट किया, ‘बुलीवुड ड्रग्स, एक्सप्लॉइटेशन, नेपोटिज्म और जिहाद का गटर है। इस गटर को साफ करने की बजाए इसे बंद किया हुआ है। #BollywoodStrikesBack को मुझ पर भी केस करना चाहिए। जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक आप सबको एक्सपोज करती रहूंगी।’

बड़े हीरोज पर बड़ा आरोप

कंगना ने किसी का नाम लिए बिना सुपरस्टार्स पर बड़ा आरोप लगाया। लिखा, ‘बड़े हीरोज न केवल महिलाओं को एक वस्तु की तरह देखते हैं, बल्कि ये युवा लड़कियों का शोषण भी करते हैं। सुशांत सिंह राजपूत जैसे युवा को आगे नहीं आने देते, बल्कि 50 साल की उम्र में खुद स्कूली बच्चों का रोल करना चाहते हैं। वे कभी किसी के लिए खड़े नहीं होते। फिर भले ही उनकी आंखों के सामने लोगों के साथ नाइंसाफी हो रही हो।’

##

कंगना ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘एक-दूसरे के प्रति ईमानदारी के आधार पर इंडस्ट्री में एक अलिखित कानून है कि तुम मेरे सीक्रेट्स छिपाओ, मैं तुम्हारे छिपाऊंगा। जबसे मैं पैदा हुई हूं, तब से फिल्मी परिवारों के इन्हीं मुट्ठीभर लोगों को इंडस्ट्री चलाते देख रही हूं। बदलाव कब आएगा।’

##

...और फिर गटर में रेंगने वाला तक कह दिया

कंगना ने एक अन्य ट्वीट में केस करने वाले प्रोड्यूसर्स को गटर में रेंगने वाला तक कह दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है...

##

बॉलीवुड ने अपमानजनक रिपोर्टिंग के खिलाफ आवाज उठाई है

बॉलीवुड ने मीडिया पर गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक रिपोर्टिंग का आरोप लगाया है। 4 फिल्म एसोसिएशन और 34 फिल्म निर्माताओं ने कुछ चैनल और उनके पत्रकारों के खिलाफ दिल्लीहाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में अपील की गई है कि चैनल रिपब्लिक टीवी, इसके पत्रकार अर्नब गोस्वामी, प्रदीप भंडारी, चैनल टाइम्स नाउ, इसके पत्रकार राहुल शिवशंकर और नविका कुमार को बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक रिपोर्टिंग रोकने के निर्देश दिए जाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना ने ट्विटर के जरिए एक बार फिर बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर निशाना साधा है। (फाइल)


https://ift.tt/33T7VYk from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GJayDf

Post a Comment

0 Comments