
सोनू निगम ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने मॉडल और एक्ट्रेस मरीना कुवर का नाम लेकर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को एक्सपोज करने की धमकी दी थी। खबरें हैं कि इस विवाद में अपना नाम घसीटे जाने के बाद मरीना डिप्रेशन की शिकार हो गई हैं और जिसके बाद उन्हें एक मनोचिकित्सक के पास सलाह लेने के लिए जाना पड़ा।
मरीना को बुधवार शाम मुंबई में एक साइकाइट्रिस्ट के ऑफिस के बाहर देखा गया। इस बारे में जानकारी देते हुए एक सूत्र ने बताया कि वे फिलहाल काफी दबाव में हैं और वहां इलाज हेतु कंसल्ट के लिए गई थीं। सूत्र के मुताबिक स्थिति में सुधार होने पर वे इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट करेंगी।
सोनू ने लिया था मरीना कुंवर का नाम
इससे पहले 22 जून को सोनू ने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर करते हुए भूषण कुमार से कहा था, 'मरीना कुंवर याद है ना, वो क्यों बोली, क्यों बैक आउट किया। उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है, अब अगर तूने मेरे से पंगा लिया, तो वो वीडियो मैं अपने यू-ट्यूब चैनल पर डाल दूंगा, समझा। मेरे मुंह मत लगना।'
नाम सामने आने के बाद मरीना ने बताई थी हालत
सोनू निगम के खुलासे के बाद मरीना कुवर सुर्खियां में आ गई थीं, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी हालत सबको बताई थी। मरीना नेलिखा था- 'जब आपकी जिंदगी कुछ अनचाही घटनाओं की वजह से पूरी तरह बदल जाती है, तो उस वक्त आपके पास अवसाद में जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता। कोई नहीं जानता कि इससे आपकी जिंदगी पर कितना बुरा असर पड़ता है। कई बार हम हार जाते हैं और जिंदगी खत्म कर लेते हैं। मैं बहुत ज्यादा अवसादग्रस्त महसूस कर रही हूं।'
##
मरीना ने भूषण पर लगाए थे आरोप
मरीना एक मॉडल और टीवी एक्ट्रेस हैं। वे 2018 में बॉलीवुड में चल रहे मीटू कैम्पेन के दौरान चर्चा में आई थीं। उन्होंने निर्देशक साजिद खान और भूषण कुमार पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। न्यूज चैनल आज तक को दिए इंटरव्यू में मरीना ने कहा था कि भूषण कुमार ने हनी सिंह के वीडियो में काम देने के नाम पर उन्हें एक जगह पर बुलाया था और गलत हरकत करने की कोशिश की थी।
##कई टीवी शो में नजर आ चुकींमरीना
मरीना के करियर की बात करें तो उन्हें सीआईडी, आहट, शपथ, जग्गू दादा में देखा गया था। 2017 में यह भी खबरें आई थीं कि वे अक्षय कुमार के साथ मिलियन डॉलर बेबी के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगी, हालांकि यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका। मॉडलिंग कर चुकीं मरीना बोल्ड फोटोशूट के लिए भी जानी जाती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2NrWVYT from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z6tTU2
0 Comments