Looking For Anything Specific?

फैन ने सुष्मिता सेन के लिए गाया 'बड़े अच्छे लगते हैं' गाना, लाइव सेशन में आ गए ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल

https://www.jaihindtimes.in/










एक्ट्रेस सुष्मिता सेन एक लंबे अंतराल के बाद फिर अपना एक्टिंग कमबैक कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ऑरिजिनल वेब सीरीज आर्या में हाउसवाइफ से डॉन बनने वाली महिला का किरदार निभाया है। 19 जून को रिलीज हुई इस सीरीज के लिए एक्ट्रेस को जमकर तारीफें मिल रही हैं। इसी बीच फैंस का आभार जताने के लिए एक्ट्रेस ने एक लाइव सेशन भी रखा जिसमें उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन भी नजर आए।

सुष्मिता सेन ने फैंस से बातचीत करने के लिए बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन रखा। इस दौरान उन्होंने कुछ स्पेशल फैंस को अपने लाइव का हिस्सा भी बनाया और दिलचस्प बातें की। सेशनके दौरान सुष्मिता की एक फैन ने उनके लिए 'बड़े अच्छे लगते हैं' गाने की चंद लाइने सुनाईं। एक्ट्रेस ने तारीफ करते हुए उनसे आगे गाने को कहा मगर फैन ने सुष्मिता से ही गाने को कह दिया। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि उनके घर में पहले ही दो सिंगर्स मौजूद हैं जिनमें से एक उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन हैं। सुष्मिता की बात सुनकर रोहमन ने लाइव सेशन में आकर सुष्मिता को गाना डेडिकेट किया।

इससे पहले भी कई मौकों पर रोहमन को सुष्मिता के लिए गाना गाते देखा जा चुका है। सुष्मिता के कमबैक करने पर भी उनके ब्वॉयफ्रेंड ने भावुक नोट के साथ म्यूजिक वीडियो शेयर की थी। इसमें रोहमन ने उनकी सराहना करते हुए गिटार बजाकर गाना गाया था। इसके अलावा दोनों के रोमांटिक वीडियोज भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।


https://www.jaihindtimes.in/


Post a Comment

0 Comments