सीरियल 'नागिन 4' के लीड एक्टर विजयेंद्र कुमेरिया ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में दैनिक भास्कर से हुईखास बातचीत में अभिनेता ने बताया कि लॉकडाउन के बाद सेट पर वापसी करना उनके लिए थोड़ा तनाव कमकरने वाला रहा, लेकिन अब वे बेफिक्र होकर काम नहीं कर सकते। साथ ही विजयेंद्र ने उन एक्टर्स पर भी निशाना साधा जो लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए फेक पिक्चर्स पोस्ट करते हैं।
विजयेंद्र कुमेरिया ने कहा, 'सेट पर फिर से लौटना स्ट्रेस फ्री तो है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें कुछ भी करना चाहिए और सब कुछ लापरवाही से करना चाहिए। अब हम बेफिक्र होकर काम नहीं कर सकते हैं। अगर हर कोई जिम्मेदारी से अपना काम करता है तो हम इस नए सामान्य जीवन में सुरक्षित रह सकते हैं।'
'हमने सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए शूटिंग शुरू कर दी है। मुख्य कारण यह है कि बहुत सारे लोग दैनिक वेतन पर यहां काम करते हैं, इसलिए हम सभी को एक-दूसरे का समर्थन करने के लिए एक साथ खड़े होने की जरूरत है और मुझे गर्व महसूस होता है कि हमारी इंडस्ट्री ऐसा कर रही है।'
खुश और प्रेरित रखने के लिए व्यस्त रहना जरूरी है:
विजयेंद्र ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी के कारण उद्योग में काम की कमी है और स्ट्रगलिंग एक्टर्स के साथ-साथ अब कई स्थापित एक्टर्स भी उम्मीद खो रहे हैं। हालांकि विजयेंद्र ने उन्हें सकारात्मक रहने का सुझाव दिया। इस बारे में उन्होंने कहा, 'अगर वे अवसाद जैसा महसूस कर रहे हैं तो मदद के लिए उन्हें अपने परिवार और दोस्तों से बात करना चाहिए। संभव हो तो मिरर एक्टिंग के जरिए अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम करना चाहिए, अच्छी फिल्में देखना चाहिए। इस तरह से वे अच्छा महसूस कर सकते हैं। खुश रहने के लिए व्यस्त रहना जरूरी है।'
कुछ एक्टर्स वर्चुअल बनावटी जीवन जी रहे हैं:
लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर मशहूर हस्तियों द्वारा पोस्ट किए गए फोटो या वीडियो की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई। विजयेंद्र की मानें तो सोशल मीडिया पर ज्यादातर चीजें बनावटी हैं। वे कहते हैं, 'मेरा विश्वास करो, कुछ एक्टर्स एक वर्चुअल बनावटी जीवन जी रहे हैं और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपने प्रशंसकों को मूर्ख बना रहे हैं। अगर कोई पूरे श्रृंगार और भव्य पोशाक के साथ तस्वीरें पोस्ट कर रहा है, तो आपके मन में यह सवाल नहीं उठता कि ये लोग लॉकडाउन में कहां जा रहे हैं? ये काफी परेशान करने वाली बात है।'
अच्छा काम हमेशा अधिक काम और स्टारडम को आकर्षित करता है:
विजयेंद्र ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि अभिनेताओं को सोशल मीडिया पर वास्तविक रहना चाहिए ताकि उनके प्रशंसकों को अपने पसंदीदा सितारों के बारे में थोड़ा ज्यादा पता चल सके और निश्चित रूप से फैंस और फॉलोअर्स को सही संदेश दिया जाना चाहिए। मैं इस बनावटी दुनिया के सख्त खिलाफ हूं। मेरे हिसाब से अच्छा काम हमेशा अधिक काम और स्टारडम को आकर्षित करता है। जो दुनिया के लिए नकली और भव्य जीवन जीते हैं, वे अपने आपको असुरक्षित मानते हैं।'
'नागिन 4' के अलावा विजयेंद्र कुमेरिया 'उड़ान', 'सूफियाना प्यार मेरा' और 'शास्त्री सिस्टर्स' जैसे शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं।
https://bhabhirasoi.blogspot.com/https://jaihindinews.blogspot.com/
https://videshnews.blogspot.com/
https://jarurinaukri.blogspot.com/
from Dainik Bhaskar
0 Comments