अक्षय कुमार, करीना कपूर और किआरा आडवाणी स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जी सिनेमा पर 15 अगस्त को होने जा रहा है। इस मौके पर फिल्म के निर्माता शशांक खेतान ने फिल्म से जुड़े किस्से सहित रियल लाइफ की गुड न्यूज, 'डांस दीवाने' की स्थिति, बतौर राइडर 'दिल बेचारा' से जुड़ी यादें और फिल्म 'मि. लेले' जैसे कई अन्य विषयों पर दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।
'गुड न्यूज' के टेलीविजन प्रीमियर पर हो रहे एक्साइटमेंट को लेकर उन्होंने बताया, 'खुशनसीब रहे हैं कि अब तक सब जगह इस फिल्म को सराहा गया है। अब टीवी पर आ रही है तो चाहते हैं कि इसे उतना ही प्यार मिले, जितना मिलता आया है। कोशिश तो यही है, बाकी सब ऊपर वाले के हाथ में है।'
सवाल- फिल्म का सब्जेक्ट थोड़ा सेंसेटिव था। ऐसे में खासकर करीना कपूर खान और किआरा आडवाणी काम करने के लिए कैसे तैयार हुईं?
शशांक- 'इसका सब्जेक्ट थोड़ा सेंसेटिव जरूर था, पर सभी ने एक बार में ही हां बोल दिया था। यह मैच्योरिटी से हैंडल किया गया है, यह बात सबको पसंद आई। इसमें मोहब्बत और परवरिश का प्यारा मैसेज है, इसकी वजह से भी इतनी बड़ी स्टार कास्ट मिल गई।'
'बतौर डायरेक्टर ये राज मेहता की डेब्यू फिल्म थी और डेब्यू फिल्म में इतनी बड़ी कास्टिंग मिलना आसान नहीं है। मुझे लगता है कि इसकी ताकत स्क्रिप्ट में थी, जो सबको पहली बार में ही पसंद आ गई। करीना और किआरा को दो-तीन रियल केस स्टडी दिखाए थे, जिस पर उन्हें भरोसा हुआ कि यह फिक्शन नहीं है, ऐसा हुआ है। ऑफ कोर्स यह बहुत कामन नहीं है।'
सवाल- सेट की कोई याद ताजा करेंगे?
शशांक- 'सेट पर देखा कि अक्षय कुमार की एनर्जी कमाल की है। करीना से बात हो रही थी। इतने में राज ने बोला शॉट ओके है। वे उठकर कैमरे के सामने गईं और कैरेक्टर में घुसकर ऐसा सीन दिया कि पहली बार में ही शॉट ओके हो गया। इस लेवल पर उनकी परफॉर्मेंस देखकर मैं हैरान रह गया।'
'इसी तरह दिलजीत पाजी भी अपने कैरेक्टर को एक अलग लेवल पर ले गए। मुझे याद है किआरा आडवाणी पहले बहुत नर्वस थीं कि मैं कैसे पंजाबी लड़की का किरदार निभा पाऊंगी। लेकिन राज के साथ उन्होंने इतनी मेहनत की, कि उन्हें गेटअप में देखकर सबने बोला यह तो पंजाबी लड़की है। रिहर्सल और फिल्म बनाने के टाइम की यही सारी अच्छी मेमोरीज हैं।'
सवाल- रियल लाइफ की सबसे बड़ी गुड न्यूज क्या रही?
शशांक- 'कई हैं। जब मेरी वाइफ ने एग्री किया कि वे मुझसे शादी करेंगी, वह गुड न्यूज थी। करण जौहर जब पहली बार बोला था कि तुम्हारी फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' धर्मा प्रोडक्शन बनाएगा, वह मेरे लिए बहुत बड़ी गुड न्यूज थी। क्योंकि मैं 13 साल से उसे बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहा था। मेरे परिवार वालों ने पहली बार जब हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया थिएटर में देखी और बाहर आकर कहा कि वेरी प्राउड ऑफ यू, वो भी बहुत बड़ी गुड न्यूज थी।'
सवाल- 'डांस दीवाने' की क्या स्थिति है?
शशांक- 'इसे शुरू करने के लिए हम सब एक्साइटेड हैं। चैनल और प्रोडक्शन सहित हम सब गाइडलाइंस थोड़ा और क्लियर होने का इंतजार कर रहे हैं। 'डांस दीवाने' में काफी बड़ी टीम होती है। इसका फॉर्मेट भी थ्री जनरेशन का है। इसमें बच्चे और बूढ़े भी होते हैं तो हम किसी को रिस्क में नहीं डाल सकते। जैसे ही लॉक डाउन खुलता है, वैसे ही इसे लेकर आएंगे।'
सवाल- बतौर राइटर 'दिल बेचारा' से जुड़ी कुछ यादें बताएंगे?
शशांक- 'मेरे लिए 'दिल बेचारा' की जर्नी बहुत लंबी रही है, इसे मैंने काफी पहले शुरू किया था। साल 2016 में जब मैंने इसके डायलॉग लिखना शुरू किए थे, तब इसके साथ मुकेश छाबड़ा और सुशांत सिंह राजपूत कोई नहीं जुड़ा था। सिर्फ फॉक्स स्टार स्टूडियो ने करण जौहर को अप्रोच किया था और करण ने मुझे इसके डायलॉग लिखने के लिए कहा था। 2018 में मुझे मुकेश का फोन आया कि वो इसे डायरेक्ट करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इसके डायलॉग कंप्लीट कर दो।'
आगे उन्होंने कहा, 'साल 2018 मार्च-अप्रैल में मैंने काम कंप्लीट करके मुकेश को डिलीवर कर दिया था। इस फिल्म के सिलसिले सिर्फ एक-दो बार सुशांत से मिला था। मेरी ज्यादातर बात मुकेश से होती थी। उस दौरान मैं भी 'धड़क' की शूटिंग कर रहा था। इसलिए मेरा मेजर काम जो था, वह ऑनलाइन हो रहा था। मुकेश मेरी फिल्म 'धड़क' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के कास्टिंग डायरेक्टर भी थे, इसलिए वे मुझे फिल्म प्रोसेस के बारे में बताते रहते थे।'
सवाल- फिल्म मि. लेले की क्या अपडेट है?
शशांक- 'फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। अभी वह फिल्म नहीं बना रहे हैं। अभी तो क्या बनेगा और क्या नहीं बनेगा, इसे लेकर हम सब लोग थोड़े कंफ्यूज हैं। सब लोग प्लान कर रहे हैं कि लॉकडाउन के बाद क्या हो सकता है, जो करेक्टली बन जाए और उसे दर्शक देखना पसंद करेंगे। अभी उस पर कोई अपडेट नहीं है, पर स्क्रिप्ट तैयार है। जब लगेगा कि मौका सही है, तब उसे बना देंगे।'
सवाल- इसकी डेट आगे बढ़ाने का कारण समयाभाव ही है या और कोई बात है?
शशांक- 'लेले पर पहले ही अनाउंसमेंट किया था, क्योंकि फिल्म का शूटिंग शेड्यूल सही नहीं बैठ रहा थी। यह थोड़े छोटे बजट की पिक्चर है, क्योंकि उसी तरह से स्क्रिप्ट लिखी गई है। हमें जिस तरह से जो-जो एक्टर चाहिए थे। उस समय पर उनसे बात हो रही थी। लेकिन हम सबको लग रहा था कि कुछ सही बैठ नहीं रहा है।'
'शूटिंग शेड्यूल बहुत फैला हुआ था, उसे करेक्ट तरीके से शूट करने के लिए मुझे मौका नहीं मिल रहा था, मुंबई में जो लोकेशन मुझे चाहिए थीं, वो अवलेबल नहीं थे। काफी ऐसी चीजें थीं, जो करेक्ट नहीं बैठ रही थी। इन्हीं सब कारणों से वह बात आगे नहीं बढ़ी। फिर तो हमने डिसाइड किया कि अभी थोड़ा रुक जाते हैं। इस पर हम कुछ और करते हैं, उसके बाद वापस आते हैं।'
सवाल- आपका काफी काम करण जौहर के साथ जुड़ा हुआ है। क्या लॉकडाउन के दौरान उनसे बातचीत हुई?
शशांक- 'हम इतने सारे काम साथ में कर रहे हैं तो हमारी बातचीत होती रहती है। सब जुड़े हुए हैं और अपने काम में लगे हुए हैं। सबकी यही कोशिश है कि लॉक डाउन के बाद कैसे उसी जोशो-खरोश के साथ काम कर पाएं। सबकी मेहनत और सबकी उम्मीदें भी जारी हैं।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3fIFdfh from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F8kVPM
0 Comments