सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सदमे से फिल्म इंडस्ट्री भी अब तक उबर नहीं पाई है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच में जुटी है। सुशांत की मौत हुए 70 दिन से ज्यादा बीत जाने के बावजूद हर दिन नई नई बातें निकल कर सामने आ रही हैं।
इस मामले से डिप्रेशन, नेपोटिज्म, ड्रग्स जैसे एंगल भी जुड़े हुए हैं। ऐसे में कृष्णा अभिषेक को लगता है कि इस केस ने कई मायनों में इंडस्ट्री की आंख खोलने का भी काम किया है।
'मेंटल हेल्थ बेहद जरूरी'
कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘इस हादसे ने यह साबित कर दिया कि मेंटल हेल्थ बेहद जरूरी है नहीं तो आप काम कैसे करेंगे? सुशांत की मौत के बाद लोग मेंटल हेल्थ पर बात कर रहे हैं और ध्यान भी रख रहे हैं। लोग अब पहले से बेहद सजग हो गए हैं और शांत हो गए हैं। पहले लोग दूसरों से मिसबिहेव करते थे और उन्हें एटीट्यूड प्रॉब्लम थी। उन्हें लगता था कि मैं ही हूं बस दुनिया में, अब उनके पैर जमीन पर आ गए हैं।’
'सोशल मीडिया पर बरतें सावधानी'
कृष्णा ने सोशल मीडिया को लेकर कहा कि अगर सेलेब्स इसकी निगेटिविटी नहीं झेल सकते तो उन्हें सोशल मीडिया पर नहीं आना चाहिए।
कृष्णा बोले, ‘व्यक्ति पागल हो सकता है और वह खतरनाक कदम उठा सकता है। ऐसे में सोशल मीडिया छोड़ना ही सही है। रणबीर कपूर कभी सोशल मीडिया पर नहीं आए। अगर आप इसे हैंडल नहीं कर सकते तो प्लीज सोशल मीडिया पर मत आइए। मैं केवल काम से जुड़ी पोस्ट शेयर करता हूं और केवल प्रोफेशनली सोशल मीडिया पर उपयोग करता हूं। मैं बहुत कम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता हूं।
अगर आप अपनी डेली लाइफ से जुड़ी हर अपडेट यहां देने लगेंगे कि अभी मैंने ब्रश किया आदि तब तो लोग गालियां देना शुरू कर ही देंगे।’
सेलेब्स की ट्रोलिंग पर कृष्णा ने कहा, ‘एक तरफ तो लोग कहते हैं ओह मैं ट्रोल होने लगा/लगी और दूसरी तरफ आपने कौन सी चड्डी खरीदी है वो रात 11 बजे पोस्ट कर रहे हो। आप इतने अवेलेबल ही क्यों हो कि लोग ट्रोलिंग करने लगें?’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2GcFxqC from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32JWsrY
0 Comments