Looking For Anything Specific?

Kangana Ranaut ने शेयर की आलिया, सोनम और सोनाक्षी की पुरानी तस्वीरें, लिखा- 'करन जौहर कहते हैं स्टारकिड्स गुड लुकिंग हैं'

Kangana Ranaut  ने शेयर की आलिया, सोनम और सोनाक्षी की पुरानी तस्वीरें, लिखा- 'करन जौहर कहते हैं स्टारकिड्स गुड लुकिंग हैं'










सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनोट Kangana Ranaut लगातार कैंप चलाने वाले और बॉलीवुड के मूवी माफिया पर निशाना साध रही हैं। कंगना ने अपने कुछ वीडियोज भी शेयर किए हैं जिनमे उन्होंने कई बड़ी हस्तियों को लताड़ लगाई है। एक पुराने बयान में करन ने कहा था कि स्टारकिड्स आउटसाइडर से ज्यादा गुड लुकिंग होते हैं। इसके जवाब में कंगना ने स्टारकिड्स की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं जब वो सभी काफी मोटे हुआ करते थे।

नेपोटिज्म का मुद्दा उठने के बाद ही ट्विटर पर 'पापा हैं ना' हैशटैग ट्रेंड कर रहा था। इस हैशटैग का इस्तेमाल कर एक यूजर ने आलिया भट्ट, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और सारा अली खान की तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर तब की हैं जब ये स्टारकिड्स टीनेज थे और ग्लैमरस नहीं थे।

इसे शेयर करते हुए सोनम लिखती हैं, कुछ लोग कह रहे हैं कि ये बॉडी शेमिंग है। नहीं ये नहीं है। ये रियलिटी चैक है मूवी माफिया के लिए। करन जौहर जैसे लोग जो रिकॉर्ड में जाकर कहते हैं कि अगर आउटसाइडर्स स्टारकिड्स जितने गुड लुकिंग नहीं है तो ये उनकी गलती नहीं है। लोगों को दिमाग के ब्रेनवॉश से जागने की जरुरत है।


Post a Comment

0 Comments