Looking For Anything Specific?

'आदिपुरुष' के साथ नहीं जुड़ी हैं अनुष्का शर्मा, प्रेग्नेंसी के बाद अप्रैल 2021 के अंत तक फिर से काम पर लौटेंगी

बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा होती रही है कि अनुष्का शर्मा ने प्रभास अभिनीत 'आदिपुरुष' को साइन किया है। लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि ये जानकारी पूरी तरह से गलत है। अनुष्का इस प्रोजेक्ट के साथ नहीं जुड़ी हैं और इसकी किसी भी डिटेल पर उनके साथ चर्चा नहीं की गई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया, 'अनुष्का अपनी गर्भावस्था के बाद ही फिर से काम पर लौटेंगी और सही वक्त आने पर ही इस बारे में बड़ी घोषणाएं करेंगी। लेकिन 'आदिपुरुष' निश्चित रूप से उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में शामिल नहीं है। वो इस फिल्म में के साथ किसी भी रूप में नहीं जुड़ी थीं और निश्चित रूप से वे यह फिल्म नहीं कर रही हैं। इस फिल्म की पटकथा से लेकर तारीखों तक के बारे में उनसे किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई थी।'

सूत्र ने कहा, 'काम के मोर्चे पर अनुष्का गर्भावस्था के बाद की योजनाएं बना रही है। फिलहाल वे विराट के साथ पहले बच्चे का इंतजार कर रही हैं। अनुष्का अगले साल अप्रैल के अंत तक शूटिंग के लिए तैयार हो जाएंगी। वे अपना पूरा ध्‍यान अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर रख रही हैं। वे निश्चित रूप से अप्रैल महीने तक रोल करने के लिए तैयार हो जाएंगी।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anushka is not doing Adipurush, expects to start working from end of April 2021


https://ift.tt/3hEb4hX from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3msxTc4

Post a Comment

0 Comments